Airtel Call Details Kaise Nikale? दोस्तों यदि आप भी एयरटेल का सिम चलाते हैं और आप चाहते हैं एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकालना तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दोस्तों को बताने वाला हूं Airtel Call Details Kaise Nikale? की पूरी जानकारी।
कभी-कभी हमें अपने दोस्त या अपने परिवार में या फिर अपने नंबर का कॉल डिटेल निकालने की आवश्यकता होती है। और हमें उस समय पता नहीं होता है की कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं कारण कोई भी हो आप एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो घबराइए नहीं क्योंकि Airtel Call Details Kaise Nikale? की पूरी प्रक्रिया आप सभी दर्शकों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।
आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए सिंपल स्टेप में बताएंगे Airtel Call Details Kaise Nikale? की जानकारी।
इन्हें भी जाने –
- Google Pay Account Kaise Banaye? 2023, Get Cashback- Step by step
- Call Details Kaise Nikale | किसी भी नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले | Call Details
Airtel Call Details Kaise Nikale? Overview
Table of Contents
Name of the article | Airtel Call Details Kaise Nikale? |
Name of the Operator | Airtel |
Type of process | offline and online |
write in message | EPREBILL <MONTH> EMAIL |
Send To | 121 |
My Airtel app | Click here |
Airtel Call Details Kaise Nikale? एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं
जैसे कि हम सब जानते हैं किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकालने का बहुत सारे तरीके होते हैं जिसके मदद से आप किसी भी नंबर का कॉल बहुत ही आसान से निकाल सकते हैं। उसी तरह एयरटेल नंबर का भी कॉल डिटेल निकालने का बहुत तरीका होता है जिसकी माध्यम से आप Airtel Call Details Kaise Nikale? आसानी से निकाल सकते हैं।
आप सभी दशकों के लिए Airtel Call Details Kaise Nikale? का कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताने वाला हूं। जो तरीका अच्छा लगे उसकी माध्यम से आप अपने एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकला सकते हैं।
इन्हे भी जाने–
- Google Dialer Call Recording | अपने फोन से गूगल डायलर कैसे हटाए
- GB WhatsApp Update Kaise Kare- Latest Version
Airtel Number Ka Call Details Kaise Nikale? के तरीके
Airtel Call Details Kaise Nikale? के कुछ महत्त्व तरीके निंलिखित है-
Airtel Thanks App Se Call Details Kaise Nikale?
यदि आप एयरटेल थैंक्स एप चलाते हैं तो एयरटेल थैंक्स आपकी मदद से आप बहुत ही आसान से आप Airtel Call Details Kaise Nikale? निकाल सकते है। इस ऐप की मदद से आप कॉल डिटेल तथा लास्ट 5 ट्रांजैक्शन निकाल सकते हैं।
E2PDF App Se Call Details Kaise Nikale?
इस ऐप की मदद से आप किसी भी कंपनी का sim की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको अपनी फोन में E2PDF App को इंस्टॉल करना है। इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर का कॉल डिटेल्स आप निकाल सकते हैं।
इन्हे भी जाने-
- WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe? डिलीट मैसेज कैसे पढ़े?
- Google Tumhara Naam Kya Hai? – गूगल तुम्हारा नाम क्या है? OkMeesho Customer Care Number || Meesho के कस्टमर केयर से बात कैसे करें
Airtel Sim Ka Call Details Kaise Nikale? Website द्वारा
Airtel sim का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट www.airtel.in पर जाना है इसके बाद इसमें लोगिन होना है। इसके बाद आप अपने एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
SMS Se Airtel Ka Call Details Kaise Nikale?
किसी भी एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए सबसे आसान तरीका होता है मैसेज द्वारा अपने मोबाइल से 121 एक मैसेज करना होता है इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर आप की कॉल डिटेल को भेज दी जाती है।
Sms द्वारा कॉल डिटेल निकालने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने फोन में message box open करे।
- मैसेज में टाइप करें (Capital Letters में) – EPREBILL<SPACE><MONTH>E-MAIL ID
- तथा इसको 121 पर अपने एयरटेल सिम से मैसेज करें। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
- मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर PDF Call Details के लिए Password भेजा जाता है।
- आपके ईमेल आईडी पर Call Details को भेज दे जाता है।
- जैसे आप कॉल डिटेल्स को ओपन कीजिए गा तो आपसे पासवर्ड मांगा।
- Password में – आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त पासवर्ड को डालें।
- इसके बाद Verify क्लिक करे।
- इस प्रकार से आप अपने एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के लिए दर्शकों को विस्तार से बताया हूं Airtel Call Details Kaise Nikale? एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं । की पूरी जानकारी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें।
Quick link
E2PDF App | Click Here |
My Airtel | Click Here |
Airtel Website | Click Here |
Related Content | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
FAQ’s- Airtel Call Details Kaise Nikale?
क्या हम एयरटेल थैंक्स एप से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं!
जी हां, लेकिन अभी लास्ट 5 ट्रांजैक्शन तक
एयरटेल सिम की कितने दिनों की पुरानी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं?
किसी भी एयरटेल नंबर की पिछली 6 महीने तक की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।