Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye-बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनाएं | Step by Step

Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye: दोस्तों यदि आपके पास बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है और आप बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN बनाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आप सब को विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye|

NPCI नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा हाल ही में आधार यूपीआई सेवा को जारी किया गया है| आपके पास बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है तो अब आप अपने आधार कार्ड से भी यूपीआई पिन को सेट कर सकते हैं| हमारे देश में बहुत ऐसे नागरिक हैं जो ATM CARD का प्रयोग सिर्फ UPI PIN बनाने के लिए ही करते हैं के लिए ही करते हैं|

जैसे हम सभी को पता है कि एटीएम कार्ड पर हमें वार्षिक शुल्क देना पड़ता है| यदि आप भी अपना एटीएम कार्ड का प्रयोग सिर्फ यूपीआई पिन को सेट करने के लिए करते हैं तो अब आप अपने आधार कार्ड से ही एपीआईपी को सेट कर सकते हैं और एटीएम कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क को बचा सकते हैं|

अंत में, आर्टिकल के अंत, में आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप बिना परेशानी के Bina Atm Card Ke UPI PIN Kaise Banaye का इसका लाभ ले सके|

Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye

इन्हें भी जाने-

Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye Overview

Name of the Article Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye
Lunched by NPCI (15 March 2022)
Required Reg. Mobile No Aadhar & Bank Both
Process Go to Payment Methord> Set UPI PIN
Post Date 26 September 2022
Official Website Click Here

आप भी Online Transation कीजिए- Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye

जैसे कि आप सभी को पता होगा Bhim UPI Pin Kaise Banaye को सेट करने के लिए हमें एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है और ऐसे बहुत हमारे देश में नागरिक हैं जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं है और वे यूपीआई पिन नहीं बना पा रहे हैं | और वे Online Transaction भी नहीं कर पाते हैं| तो यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि NPCI के द्वारा हाल ही आधार कार्ड बनाने को लेकर अपडेट जारी किया गया है| इसकी पूरी जानकारी Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye इस आर्टिकल में बताएंगे|

जो लोग बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN Kaise Banaye को बनाना चाहते हैं उन सभी प्रिय दर्शकों को बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में क्योंकि आप सभी को विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN बना सकते हैं पूरी जानकारी|

अंत में, आर्टिकल के अंत, में आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप बिना परेशानी के इसका लाभ ले सके|

Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye के लिए कुछ आवश्यक चीज

यदि आप Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए कुछ आवश्यक बात को ध्यान दीजिए जो इस प्रकार है-

  • बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
  • बैंक में आधार कार्ड लिंक होने चाहिए
  • आधार कार्ड और बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग इनकमिंग दोनों Service चालू होना चाहिए|
  • आपके बैंक में जो पंजीकृत मोबाइल नंबर है उसी मोबाइल नंबर भीम ऐप में Login होना चाहिए|

इन्हें भी जाने-

Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye Process Step by Step

Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye-के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले आप अपने फोन में BHIM App को Download और Install करना है| ( Google Pay Store से Bhim App को डाउनलोड कर सकते हैं)
  • Bhim App Install हो जाने के बाद Open करना है और बैंक अकाउंट लिंक करना है|
  • बैंक अकाउंट लिंक जाने के बाद होम पेज पर- आपकी बैंक का नाम जहां पर लिखा हुआ है वहां पर क्लिक करें| जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है –
Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye
  • जहां पर आपके बैंक का नाम लिखा हुआ है उसके नीचे आपके अकाउंट का अंतिम 4 Digit लिखा हुआ है उसी पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर बहुत विकल्प मिलेगा|
  • इसमें से SET UPI PIN/FORGOT UPIN PIN का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है|
  • आपके सामने यहां पर दो विकल्प मिलेगा जिसमें से जिसमें से Aadhaar Number विकल्प को चुने Proceed पर क्लिक करें|
  • फिर नीचे Accept विकल्प पर क्लिक करें|
  • यहां पर आपके बैंक में आपके बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर का First 6 Digit दर्ज करें| जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है-
Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye
  • आपके बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर ओटीपी जाएगा OTP को दर्ज करें और Right पर क्लिक करें|
  • अब आप के आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा फिर यहां पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और Right पर क्लिक करें|
  • आपके सामने UPI PIN बनाने का पेज खुलेगा तो जो आप UPI PIN बनाना चाहते हैं उसे डालें और Right पर क्लिक करें|
  • Confirmation के लिए आप जो UPI PIN डाले थे उसी UPI PIN को फिर से डालें और Right पर क्लिक करें|

Note-यहां पर जो आप UPI PIN बनाए हैं उस PIN को याद भी रखना है| इस प्रकार से आप Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye बना सकते हैं|

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में आप सभी प्रिय दर्शकों को बताया हूं Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye की पूरी जानकारी विस्तार से ताकि आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के हैं यूपीआई पिन बना सकें| हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बेहद पसंद आई होगी| जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें|

क्विक लिंक

Bhim App DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Related ContentClick Here
Latest UpdateClikc Here
Q1. क्या मैं बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बना सकता हूं?

Ans- जी हां, बिना एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए जिसमें प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है|

Q2. आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाएं?

Ans- Bhim App को डाउनलोड करें > बैंक अकाउंट लिंक करें> Payment Methord पर जाएं > Set UPI PIN पर क्लिक करें > Aadhar Number को चुने > आधार नंबर का First 6 Digit दर्ज करें> प्राप्त OTP को दर्ज करें > UPI PIN को सेट करें|

Q3. UPI Apps कौन-कौन सी है?

Ans- UPI Apps जैसे- Bhim App, Phonepe, Google Pay, Paytm, Amazon Pay etc

1 thought on “Bina Atm Ke UPI PIN Kaise Banaye-बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनाएं | Step by Step”

Leave a Comment