PF Balance Check Online: पीएफ का पैसा कैसे चेक करें-New Update

PF Balance Check Online: दोस्तों यदि आप पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में आप सभी को बताएंगे PF Balance Check Online की पूरी जानकारी।

EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) में PF का पैसा चेक करने को लेकर काफी बदलाव किया गया है। जिस कारण से लोगों को PF Balance Check Online में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यदि आप भी पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को विस्तार से बताएंगे PF Balance Check Online की प्रक्रिया जिसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए।

आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दशकों के लिए क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से अपना पीएफ का पैसा चेक कर सके।

PF Balance Check Online
PF Balance Check Online

इन्हें भी जाने-

PF Balance Check Online Overview

Name of the DepartmentEmployees’ Provident Fund Organisation
Name of the ArticlePF Balance Check Online
Process ModeOnline
RecruitmentUAN & Passswod
Types of UpdateLatest Update
Official WebsiteClick Here

PF Balance Check Online : PF का पैसा कैसे चेक करें

जो लोग अपना पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं उन सभी प्रिय दशकों को बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में, क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को भी ध्यान से बताएंगे PF Balance Check Online. जैसे कि आपको पता होगा हाल ही में EPFO की आधिकारिक वेबसाइट में पीएफ का पैसा चेक करने को लेकर काफी Update किया गया है| इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताएंगे EPFO के न्यू अपडेट में पीएफ का पैसा कैसे चेक करें|

आपको बता दें, PF Balance Check Online– के लिए आपको अपना UAN (Universal Account Number) तथा Password याद होना चाहिए। तभी आप अपना पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं।
यदि आप अपना PF/UAN और Password भूल गए हैं या आपको अपना UAN पता नहीं है। तो इसके लिए यहां https://yojnahelp.in/pf-password-kaise-banaye/ पर क्लिक करे|

इन्हें भी जाने-

How to Check Pf Balance Online : PF का पैसा कैसे चेक करें? Process

PF Balance Check करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

  • PF Ka Paisa Kaise Check Kare? के लिए-सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर e-Passbook के विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
PF Balance Check Online
PF Balance Check Online
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर UAN Number, Password तथा नीचे Captcha को भरे। जैसे नीचे चित्र दिखाए गए हैं-
PF Balance Check Online
PF Balance Check Online
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहां पर Select Member Id पर क्लिक करना है और आपकी जिस Member Id का पैसा चेक करना चाहते हैं यहां पर Select करे। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
PF Balance check Online
PF Balance check Online
  • जैसे आप Member Id को Select करेंगे तो आपके सामने नीचे तीन विकल्प मिलेगा जिसमें से View Passbook [ OLD:FULL] पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके द्वारा Select किए गए Member Id का PF Passbook दिखाया जाएगा। जिसमें अपना पीएफ का पैसा चेक कर सकता है।

PF का पासवर्ड कैसे बनाये | PF Ka Paisa Kaise Check Kare?

  • आधिकारिक वेबसाइट के Homepage पर Login के नीचे Forgot Password के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर अपना UAN Nuber तथा नीचे Captcha को दर्ज करे और Submit पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपना Name, Date of Birth, Gender को दर्ज करे तथा Verify पर क्लिक करें|
  • अब आप की पूरी डिटेल्स दिखेगी जहा पर Validate Against के अंतर्गत Captcha तथा अपना Aadhar Number को दर्ज करे Term and Condition को Accept (टिक) करें फिर Verify पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर से प्राप्त ओटीपी तथा कैप्चा को दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का पेज खुलेगा|
  • जिसमें New Create Password में जो आप पासवर्ड बनाना चाहते हैं उस पासवर्ड को यहां पर डालना है|
  • नीचे Confirm Password में उसी पासवर्ड को डालें| तथा Submit पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार से आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा|

इन्हें भी जाने-

UAN कैसे पता करे

UAN Number Kaise Pata Kare: दोस्तों आप जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी के HR से अपने PF UAN को पता कर सकते हैं| या आपके PF का Receipt होता है| उस पर भी UAN (Universal Account Number) लिखा होता है|

निष्कर्ष-

दोस्तों इस आर्टिकल में आप सभी प्रिय दर्शकों को विस्तार से बताया हूं PF Balance Check Online : PF का पैसा कैसे चेक करें की पूरी जानकारी| हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें|

क्विक लिंक– Pf Balance Check Kaise Kare?

Official WebsiteClick Here
Direct Passbook PageClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on FacebookClick Here

FAQ’s- PF Balance Check Online

पीएफ का पासवर्ड कैसे देखें?

पीएफ का पासबुक देखने के लिए या पीएफ का पैसा चेक करने के लिए इस आर्टिकल में बताया गया प्रक्रिया को फॉलो कीजिए| इसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपना पीएफ का पैसा या पीएफ का पासबुक चेक कर सकते हैं|

PF-UAN का पासवर्ड कैसे बनाएं?

पीएफ का पासवर्ड बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें-UAN Ka Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं | आसान तरीका

PF UAN कैसे पता करें?

दोस्तों आप जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी के HR से अपने PF UAN (Universal Account Number) को पता कर सकते हैं| या आपके PF का Receipt होता है| उस पर भी UAN (Universal Account Number) लिखा होता है|

Leave a Comment