PVC Aadhar Card Order – पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?-Step by step

PVC Aadhar Card Order: दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है YojnaHelp.In के आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को बताऊंगा PVC Aadhar Card Order कैसे करें कि पूरी जानकारी| Aadhar PVC में UIDAI काफी बदलाव किया है तथा इसे Secure भी कर दिया गया है| इसे हर नागरिक को ऑर्डर करना चाहिए|

आपको बता दें, UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आज से लगभग कुछ दिन पहले PVC Aadhar Card को जारी किया है| आधार पीवीसी में कई सुरक्षा को जोड़ा गया है| इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताएंगे- PVC Aadhar Card Order, PVC Aadhar Card, PVC Aadhar Card Online, Order PVC Aadhar Card, Aadhar PVC Status, पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन घर बैठे हैं uidai.gov.in पर जाकर आधार नंबर विजुअल आईडी या नामांकन आईडी के द्वारा आर्डर कर सकते हैं|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दोस्तों को क्विकलिंक भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से PVC Aadhar Card Order कर सके|

PVC Aadhar Card Order
PVC Aadhar Card Order

PVC Aadhar Card Order Overview

Name of the DepartmentUIDAI (Unique Identification Authority of India)
Name of the ArticlePVC Aadhar Card Order
Process ModeOnline
ChargeRs. 50
RequirementAadhar Number/Visual Id
Official WebsiteClick Here

PVC Aadhar Card Order

UIDAI (Unique Identification Authority of India) अपने आधार कार्ड की और सुरक्षा बढ़ाने के लिए PVC आधार कार्ड को जारी कर दिया है। जिसको आप कुछ पैसे पे करके ऑर्डर कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आप सभी प्रिय दोस्तों को को विस्तार से बताई जाएगी।

यदि आप भी PVC Aadhar Card Order करना चाहते हैं तो ए आर्टिकल आपके लिए हैं क्योंकि पूरी जानकारी इस आर्टकल में आप सभी को बताएंगे । ताकि आप आसानी से आधार पीवीसी कार्ड को आर्डर कर सकें।

आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से PVC Aadhar Card Order कर सके।

How to PVC Aadhar Card Order | PVC Aadhar Card Order Online

PVC Aadhar Card Online Apply- करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज ओपन होने के बाद ORDER AADHAR PVC CARD विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
PVC Aadhar Card Order
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर Aadhar Number/Enrollment Id को चुने फिर नीचे चुने गए आधार नंबर या इनरोलमेंट आईडी को दर्ज करें। फिर कैप्चा को भरें तथा Send OTP पर क्लिक करें। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
PVC Aadhar Card Order
PVC Aadhar Card Order
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा। जिसको जहाँ पर दर्ज करे फिर Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Payment open खुलेगा जहां पर आपको Rs. 50 का पेमेंट करना है।

Note- इस प्रकार से आप PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं।

इन्हें भी जाने-

How to Check PVC Aadhar Card Status

PVC Aadhar Card Order होने के बाद उसकी स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • होम पेज पर Check Aadhar PVC Card Order Status पर क्लिक करना है जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है-
PVC Aadhar Card Order
PVC Aadhar Card Order
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर SRN नंबर तथा नीचे कैप्चा कोड दर्ज करें फिर Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप की आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस दिखाई जाएगी ।

Note- इस प्रकार से आधार कार्ड पीवीसी क्रिकेट और चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष-

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दोस्तों को विस्तार से बताया हूंPVC Aadhar Card Order – पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें? की पूरी जानकारी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें।

इन्हें भी जाने-

क्विक लिंक

Official WebsiteClick Here
Direct PVC Card Order PageClick Here
Status Check PVCClick Here
Related ContentClick Here

FAQ’s- PVC Aadhar Card Order

पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें

पीवीसी आधार कार्ड का आर्डर करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए। क्योंकि इस आर्टिकल में PVC Aadhar Card Order कैसे करें की पूरी जानकारी बताई गई हैं।

PVC Aadhar Card Order कैक्टस कैसे चेक करें?

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर का डाटा चेक करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जिसके लिए भी इस आर्टिकल में इसका प्रोसेस बताई गई है।

पीवीसी आधार कार्ड कितने दिन में घर पर आ जाता है?

पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन हो जाने के बाद लगभग 14 दिन के अंदर पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके घर पर भेज देते हैं।