SBI ATM Form Kaise Bhare?- एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें – Step by Step

SBI ATM Form Kaise Bhare? दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को विस्तार से बताने वाला हूं SBI ATM Form Kaise Bhare? की पूरी जानकारी| यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड मंगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है|

जैसे कि आप जानते हैं देश के सबसे पॉपुलर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है| State Bank of India बैंक में लगभग देश के हर नागरिक का खाता होता है| और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं है या फिर उनका पुराना वाला एटीएम कार्ड Exparied हो चुका है या फिर उनका पुराना वाला एटीएम कार्ड Blocked हो चुका है| जिस कारण से नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं|

यदि आपका भी State Bank of India बैंक में खाता है तथा आप भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं| तो इसके लिए सबसे पहले आपको SBI ATM Form Kaise Bhare? भरना पड़ता है तथा इसे होम ब्रांच में जमा करना होता है| इसकी पूरी जानकारी आप सभी दर्शकों को बताएंगे|

इन्हें भी जाने-

SBI ATM Form Kaise Bhare? Overview

Name of the BankState Bank of India (SBI)
Name of the ArticleSBI ATM Form Kaise Bhare?
Type of ProcessOffline
RequirementName & Address, Account No
Download FormClick Here
Official WebsiteClick Here

SBI ATM Form Kaise Bhare?- एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें – Step by Step

जैसे की हम सब जानते हैं State Bank of India का न्यू एटीएम कार्ड के लिए दो तरह से अप्लाई किए जाते हैं ऑफलाइन तथा ऑनलाइन | यदि आप SBI बैंक का नेट बैंकिंग यूज करते हैं तो आप घर बैठे भी एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| यदि आप Net Banking नहीं यूज़ करते हैं तो आपको अपने होम ब्रांच जाकर आवेदन करना होगा| जिसके लिए आपको SBI ATM Form भरना पड़ता है|

यदि आपको पता नहीं है SBI New Atm Card Apply करने के लिए फॉर्म कैसे भरते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको बताने वाला हूं| और साथ में आने वाला हूं Form डाउनलोड कैसे करते हैं| ताकि आप आसानी से SBI ATM Form Kaise Bhare? की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके|

आपकी जानकारी के लिए बता दूं SBI Debit Card अप्लाई हो जाने के लगभग 14 दिन के अंदर आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाता है| एटीएम कार्ड खो जाने के बाद आपको उसका पिन बनाना पड़ता है| Atm Pin बनाने के बाद आप अपने एटीएम कार्ड से किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|

इन्हें भी जाने-

SBI ATM Form Kaise Bhare?

SBI ATM CARD Form Kaise Bhare? एटीएम कार्ड से हम क्या क्या कर सकते हैं

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड से किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण काम जो इस प्रकार हैं-

  • पैसे निकालने के लिए
  • तथा पैसे जमा करने के लिए
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
  • मोबाइल चार्ज करने के लिए
  • बिजली का बिल जमा करने के लिए
  • किसी भी प्रकार का पेमेंट करने के लिए
  • UPI PIN बनाने के लिए
  • मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए, etc

How to Fill ATM Card Form? के लिए आवश्यक दस्तावेज

SBI ATM Form Kaise Bhare?-के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए जो इस प्रकार है-

  • नाम तथा पूरा एड्रेस पता होना चाहिए|
  • अकाउंट नंबर पता होना चाहिए|
  • तथा आपके पास Application Form for Debit Card फॉर्म होना चाहिए|
  • डेबिट कार्ड फ्रॉम आपके पास नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

इन्हें भी जाने-

SBI Debit Card Form Kaise Bhare? SBI Atm Form Kaise Bharte Hain

SBI ATM Form Kaise Bhare? के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको Home Branch जाना है|
  • तथा वहां से आपको Application Form for Debit Card लेना है| इस फॉर्म का नीचे दिखाया गया है-
SBI ATM CARD Form Kaise Bhare?
  • इस फोन को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं| जिसका नीचे लिंक मिलेगा|
  • सबसे पहले इसमें अपना ब्रांच का नियम तथा पता डालें|
  • इसके नीचे अपना नाम तथा उसके नीचे अपना पूरा पता डालें|
  • अपना SBI Account Number भरे|
  • मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद इस फॉर्म को अपने बैंक में जमा करें|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को विस्तार से बताया हूं SBI ATM Form Kaise Bhare?- एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें – Step by Step की पूरी जानकारी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें|

क्विक लिंक

Official WebsiteClick Here
Download FormClick Here
Related ContentClick Here
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here

FAQ’s- SBI ATM Form Kaise Bhare?

क्या हम SBI ATM के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

जी हां, यदि आप एसबीआई नेट बैंकिंग चलाते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं?

एटीएम कार्ड अप्लाई होने के बाद कब तक घर पर आता है?

एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाने के बाद लगभग 2 हफ्ते के अंदर पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके घर पर एटीएम कार्ड को भेज दिया जाता है|

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कोई दस्तावेज भी चाहिए?

जी नहीं, आपको अपना अकाउंट नंबर पता होना चाहिए तथा नाम एड्रेस |

Leave a Comment