EPFO UAN Activation: दोस्तों यदि आप UAN Activate करना चाहते हैं तू इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को विस्तार से बताएंगे EPFO UAN Activation की पूरी जानकारी।
जैसे कि आप सभी को पता होगा, हम जिस भी कंपनियां सकूल इत्यादि में काम करते हैं। उसमें यदि पीएफ कटता है तो तो हमारा भी एक पीएफ अकाउंट बनता है तथा हमरो पीएफ कटता है। पीएफ का पूरा पैसा चेक करने के लिए यहां पीएफ का बैलेंस निकालने के लिए या संबंधित किसी भी प्रकार का काम करने के लिए हमें UAN (universal account number) दिया जाता है जिसकी मदद से हम पीएफ की पूरी जानकारी चेक कर पाते हैं।
लेकिन जब हमे पीएफ का पहली बार का UAN देता है तो उसे हमें पहली बार की Activate करना होता है । तो यदि आप भी अपना पीएफ अकाउंट का यूएन नंबर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को विस्तार से बताएंगे कैसे आप अपना uan को एक्टिवेट कर सकते हैं।
इन्हे भी जाने-
- Pf Ka Paisa Kaise Nikale -पीएफ का पैसा कैसे निकाले | सबसे आसान तरीका
- UAN Activate Kaise Kare? How to Activate PF-UAN सबसे आसान तरीका
EPFO UAN Activation Overall
Table of Contents
Name of Development | EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) |
Name of Article | EPFO UAN Activation |
Process Type | Online |
Requirement | Uan, Aadhaar No, DOB & Reg. Mobile No. |
Type of Update | Latest |
Official Website | Click Here |
EPFO UAN Activation || uan activate कैसे करें – सबसे आसान तरीका
दोस्तों यदि आप ही किसी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका भी पीएफ कटता है। तथा आपको अपना पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर पता है और उसके एक्टिवेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को विस्तार बताएंगे EPFO UAN Activation की पूरी जानकारी।
यदि आप अपने UAN को Activate नहीं करते हैं तो अपने पीएफ अकाउंट का बैंक का पासबुक, Pf निकालना इत्यादि काम नहीं कर सकते हैं। आप अपने बीएफ को एक्टिवेट कर लेते हैं तो जब भी चाहे आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं या जरूरत पड़ी तो अपना पीएफ बैलेंस भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
आज कल की दुनिया में सभी काम ऑनलाइन हो गया है। यदि आप पीएफ का बैलेंस निकालने के लिए किसी दुकानदार के पास जाइएगा तो आपसे वह पैसे मांगता है। यदि आप अपना पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट कर लेते हैं तो खुद से भी अपने मोबाइल से ही अपना पीएफ का बैलेंस निकाल सकते हैं इसमें आपकी किसी को भी पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है।
इन्हें भी जाने-
- UAN Activate Kaise Kare? How to Activate PF-UAN सबसे आसान तरीका
- PF Claim Status-PF का Claim Status ऐसे चेक करे | Step by Step
- PF Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं- सबसे आसान तरीका | Step by Step
EPFO UAN Activation के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज
UAN Activate Kaise Kare?- के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए जो इस प्रकार हैं-
- Uan या Employee member id
- Aadhar number (जो पीएफ में लिंक है)
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- तथा पीएफ अकाउंट जिनके नाम से है उनका सही नाम याद होना चाहिए।
नोट – उपरोक्त बताए के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास है तो आप घर बैठे हैं अपने मोबाइल से EPFO UAN ACTIVATION कर सकते हैं।
UAN Active Kaise Kare? How to Activate UAN Account
EPFO UAN Activation – के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-
- पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए EPFO यानी कि Employees’ Provident Fund Organisation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर Login डैशबोर्ड के नीचे Important Link के अंतर्गत Activate UAN का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर Uan Activation के लिए आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी। जिसको सही-सही भरे। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
- मांगी गई डिटेल्स जैसे- UAN/Member Id, Aadhar Numbe, Name, Date of Birt, Mobile No, Captcha तथा Term & Condition को टिक करे।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर OTP जाएगा जिसको यहां पर भरे तथा Authotication पर क्लिक करें।
- इसको आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको देखने को मिलेगा Your UAN Activated Successfully तथा आपका यूएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।
- Note- i इसके साथ आपके पंचायत मोबाइल नंबर पर Temporary Password भेजा जाता है। जिसको चेंज करना होता है।
इन्हे भी जाने-
- Aadhar Card Link With Mobile Number: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?-2 तरीके
- Free Pan Card Kaise Banaye | मुफ्त में पैन कार्ड कैसे बनाएं | How to Apply For Pan Card
How to Change UAN Temporary Password
Uan का Password चेंज करने के लिए नीचे बताया गया प्रक्रिया को फूलों की जय जो इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले Epfo की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर Login के अंतर्गत अपना UAN, Temporary Password तथा Captcha को भरे तथा Sign In पर क्लिक करें ।
- इस होटल में लेकिन हो जाने के बाद Profile> Change क्लिक करें तथा अपना पासवर्ड कुछ चेंज कर ले।
निष्कर्ष-
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दशकों को विस्तार से बताया कि EPFO UAN ACTIVATION की पूरी प्रक्रिया हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें।
क्विक लिंक pf uan activate
official website | click here |
direct link for uan Activate | click here |
follow on Instagram | click here |
follow on Facebook | click here |
UAN Activate आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन सी है?
Uan या Employee member idAadhar number (जो पीएफ में लिंक है)रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरजन्मतिथि (Date of Birth)तथा पीएफ अकाउंट जिनके नाम से है उनका सही नाम याद होना चाहिए।
PF UAN का पासवर्ड कैसे करें?
Uan का पासवर्ड First time बनाने के लिए इसी आर्टिकल को Follow कीजिए। UAN password Forgot करने के लिए यहां क्लिक करें।
tags – uan ka password Kaise Banaye, pf uan activate, pf UAN Activate, epfo activate uan, pf activate,