PF Password Kaise Banaye?– दोस्तों यदि आप अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बनाना चाहते हैं या कहे तो UAN पासवर्ड बनाना चाहते हैं या पासवर्ड भूल गए हैं फॉरगेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से बताएंगे कि PF Password Kaise Banaye? की पूरी जानकारी|
आप सभी को बता दें, हाल ही में EPFO के आधिकारिक वेबसाइट में काफी बदलाव किया गया है| जिसके कारण पीएफ का पासवर्ड बनाने में लोगों को काफी टिकटों का सामना करना पड़ रहा है| तू यदि आप PF Password Kaise Banaye? की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| और EPFO कि नया अपडेट में पीएफ का पासवर्ड बनाना चाहते हैं| तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है|
अन्त, आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से अपना पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बना सकें|

इन्हें भी जाना है- ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए 2022 | E Shram Card Kaise Banaye Step by Step
PF Password Kaise Banaye?- Overview
Table of Contents
Name of the Article | PF Password Kaise Banaye? |
Name of Department | EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) |
Required | UAN No, Aadhar No, DOB & Reg. Mobile No |
Types of Update | Latest Update ( After Updated by EPFO) |
For Process | Forgot/Set Password |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी जाने- इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
PF Password Kaise Banaye? पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं
EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation): दोस्तों यदि आपका पीएफ अकाउंट है और अभी तक आपने PF का पासवर्ड नहीं बनाया है या आप पासवर्ड भूल गए हैं | और आप PF Password Kaise Banaye? की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से बताएंगे UAN Ka Password Kaise Banaye? की पूरी जानकारी
PF Password Kaise Banaye?– के लिए आपके पास आपके पीएफ अकाउंट का UAN Number होना चाहिए| यदि आपको अपना पीएफ अकाउंट का UAN (Universal Account Number) पता नहीं है| तो आप अपनी कंपनी के HR से पूछ सकते हैं और अपना UAN Number प्राप्त कर सकते हैं|
अन्त, आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से अपना पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बना सकें|
इन्हें भी जाने- Bina Atm Card के UPI PIN कैसे बनाए | How to Set UPI PIN Without Debit Card
PF Password Kaise Banaye? For Requirement
PF Ka Password Kaise Banaye? या PF Password Forgot के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए जो इस प्रकार है-
- UAN No ( Universal Account Number)
- D0B ( Date of Birth)
- Aadhar Number
- Reg. Mobile Number
पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बनाने के लिए या फॉरगेट करने के लिए उपरोक्त बताए गए दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|
PF Password Kaise Banaye?- Process Step by Step
EPF Password Kaise Banaye? या PF Password Forgot करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-
- EPF Password Kaise Banaye के लिए -सबसे पहले EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर Login Dashboard के नीचे Forgot Password का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर अपना UAN Nuber तथा नीचे Captcha को भरे फिर Submit पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपना Name, Date of Birth, Gender को चुने तथा Verify पर क्लिक करें| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप की पूरी डिटेल्स दिखेगी पेज के नीचे Validate Against के अंतर्गत Captcha तथा अपना Aadhar Number को भरें और Term and Condition को Accept (टिक) करें फिर Verify पर क्लिक करें जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-

इन्हें भी जाने- Bihar Labour Card Ke Liye Apply Kaise Kare? बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आधार कार्ड में पंजीकृत Mobile Number को भरें और Term and Condition को Accept (टिक) करें फिर Get OTP के विकल्प पर क्लिक करें| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-

- आप यहां पर Captcha तथा आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरे फिर नीचे Verify के विकल्प पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने PF का नया पासवर्ड बनाने के लिए पेज खुलेगा जिसमें New Password में जो आप पासवर्ड बनना चाहते हैं वह पासवर्ड डालें फिर नीचे Confirm Password में वही पासवर्ड को फिर से डालें और Submit पर क्लिक करें| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-

Note- पीएफ का पासवर्ड सेट हो जाने के बाद Password Changed Sucessfully का पेज खुलेगा और आपका पासवर्ड Set या Forgot हो जाएगा|
निष्कर्ष-
दोस्तों इस आर्टिकल में आप सभी को बताया हूं PF Password Kaise Banaye? की पूरी जानकारी विस्तार से|
मुझे पूरी आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी आप सभी पाठ पाठकों या Readers से मेरा छोटा सा Request है इस जानकारी को अपने Family, रिश्तेदार, Friends को शेयर करें ताकि हमें इस फिल्ड मे जागरूकता मिल सके
मेरा हमेशा कोशिश रहता है कि मैं अपने पाठकों को हर तरह से हेल्प कर सकूं यदि आपको किसी प्रकार की Dout है तो आप हमें Comments करके जरूर बताए मुझे आपकी कमेंट पढ़ने मे और उसका Reply देने मे बहुत ख़ुशी होगी
इस पोस्ट के प्रति अपनी पसंद का अवार्ड उत्सुकता दिखाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Network जैसे Favebook, Google+, Twitter इत्यादि पर ज़रूर शेयर करें।
क्विक लिंक
Official Website | Click Here |
Password Set/Forgot Page | Click Here |
Related Content | Click Here |
Latest Update | Click Here |
PF पासवर्ड कैसे बनाएं?
पीएफ का पासवर्ड बनाने के लिए EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Login Dashboard के नीचे Forgot Password क्लिक करें अपना UAN नंबर डालें और Submit पर क्लिक करें…
PF UAN नंबर कैसे पता करें?
आप जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी के HR से अपना UAN पता कर सकते हैं| या PF के Recept पर भी UAN नंबर लिखा होता है|
Pf password
id banwan tha sir
Jis company me pf katta hai ussi company me jo kam karte hai unka account bnta hai
Jee sir
Password banay hai
Pasod bnana hi
Kya sir
Hii
Ashish Kumar mukhiya
Thanks sir 🙏
[email protected]. Ghrya khrud
[email protected] ghrya khrud
manoj
[email protected]
thnks sir
Maine epf password liye bina aadhar me d.o.b. change kara li ab epf ka paisa nhi nikl rha hai to Kya kare
kya likh raha hai
Ajit shankar kurkutiya.
From.karchoda kharbhari pada
[email protected]
Thanks 🙏