Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN कैसे बनाएं | Step by Step

Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? यदि आपके पास में बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है और आप चाहते हैं अपने आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाएं| तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को विस्तार से बताएंगे Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? की पूरी जानकारी ताकि आप आसानी से आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बना सके|

देश में बहुत ऐसे अभी भी लोग हैं जिनके पास में एटीएम कार्ड नहीं है| जिस कारण से भी UPI Apps नहीं Use कर पा रहे हैं| क्योंकि आप सभी को पता होगा कि हमें UPI PIN बनाने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती थी| लेकिन अब NPCI यानी की National Payment Corporation of India ने Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बनाने की प्रक्रिया जारी कर दिया है|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी दर्शकों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से- Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बना सके|

Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? Overview

लेख का नामAadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye?
Launched by NPCI यानी की National Payment Corporation of India
RequirementAadhar No, Reg Mobile, Mobile with Inserted Sim, Net Connection
Type of UpdateLatest Update
UPI AppsBhim App, Google Pay, Phonepe, Paytm etc
Bank NameAny Bank
Official WebsiteClick Here

Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN कैसे बनाएं

बहुत ऐसे अभी भी लोग हैं जो Debit Card का प्रयोग सिर्फ UPI PIN बनाने के लिए ही करते हैं| और आप सभी को पता होगा कि बैंक हमसे डेबिट कार्ड पर वार्षिक चार्ज लेता है| वैसे मैं उनका Atm Card लगने वाला वार्षिक चार्ज फोकट कहीं चला जाता है| इसी परेशानी को देखते हुए NPCI ने Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? की प्रक्रिया को जारी कर दिया है|

आपका खाता किसी भी बैंक में है आप अपने बैंक के लिए किसी भी UPI Apps से अपने आधार नंबर से UPI PIN बना सकते हैं| इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी| तो यदि आपके पास ही बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है और आप अपने आधार कार्ड से बनाना चाहते हैं| इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी दर्शकों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से- Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बना सके|

Requrementआवश्यकता

  • आधार नंबर (In Reg. Bank)
  • स्मार्ट या एंड्रॉयड फोन| (Phone में Sim Inserted होना चाहिए)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Outgoing & Incoming सर्विस चालू होना चाहिए|
  • तथा फोन में UPI App इंस्टाल होना चाहिए|

Benefits/लाभ

  • बैंक बैलेंस चेक
  • पैसे ट्रांसफर करना
  • पैसे रिसीव करना
  • मोबाइल रिचार्ज करना
  • बिजली का बिल भरना
  • ऑनलाइन शॉपिंग करना
  • लोन पेमेंट करना इत्यादि

UPI Apps जैसे-

  • Google Pay
  • Paytm
  • Phonepe
  • Bhim app
  • Airtel Thanks
  • Amazon etc

Bina Atm Card Ke UPI PIN Kaise Banaye? Process

Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye?– के लिए नीचे बताए गए Process को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले अपने फोन से UPI App को ओपन करें|
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर से Login करें|
  • अपना Bank Account Add करें|
  • फिर Payment Setting जाए|
  • Set/Forgot UPI PIN विकल्प पर क्लिक करें|
  • Aadhar Number विकल्प को चुने| जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है-
  • आधार नंबर का प्रथम 6-Digit दर्ज करें|
  • आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर का OTP वेरीफाई करें|
  • इसके बाद बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर का OTP वेरीफाई करें|
  • अब आपके सामने UPI PIN बनाने का विकल्प आएगा|
  • जहां पर अपनी पसंद की 4/6-Digit का UPI PIN बनाएं|

Note-इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बना सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN कैसे बनाएं पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूं हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी इसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लिखे तथा शेयर जरूर कीजिएगा|

इस पोस्ट के प्रति किसी भी प्रकार की कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं| हमें आपकी कमेंट की Reply देने में बहुत खुशी होगी|

क्विक लिंक

Official WebsiteClick Here
Related ContentClick Here
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here

इन्हें भी जाने-

FAQ’s- Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye?

क्या PhonePe में बिना एटीएम कार्ड के ऐप पी बना सकते हैं?

जी हां| किसी भी यूपीआई एप में जैसे- Phonepe, Paytm, Google Pay में बिना एटीएम कार्ड के ऐप पी बना सकते हैं|

क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पास होना चाहिए?

जी हां| Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? के लिए आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर पास होना चाहिए|

क्या हम एटीएम कार्ड से बना सकते हैं?

जी हां| आप चाहे तो एटीएम कार्ड से भी UPI PIN बना सकते हैं या फिर अपने आधार कार्ड से भी बना सकते हैं

Leave a Comment