Aadhar Card का नंबर कैसे निकले – सबसे आसान तरीका

Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale:- यदि आप आधार कार्ड का नंबर पता करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आप सभी को यही बताने वाले हैं किस तरह से आप अपना आधार कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए..

यदि आप नया आधार कार्ड बनवाया है और आपका आधार कार्ड बन गया है और उसका नंबर पता करना चाहते हैं या आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो गया है और उसका नंबर आप पता करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए इस आर्टिकल मे इसकी पूरी जानकारी बताई गई है|

आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले

Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale: Highlight

Name of Article Aadhar Number Kaise Nikale
Process Online
Required Reg. Mobile & Name
Related Aadhar
Official Website Click_Here

Aadhar Number Kaise Pata Kare :आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड एक तरह का पहचान पत्र होता है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है जो 12 नंबर का होता है जिसमें क्यूआर कोड भी लगा होता है जिसमें एक विशिष्ट संख्या कितनी होती हैं| भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए यह कार्ड अनिवार्ज कर दिया गया है|

Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale: Process

आधार कार्ड का नंबर पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

इन्हें भी जाने 

वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे 

वोटर कार्ड को आधार  कार्ड से लिंक कैसे करे 

Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale Sabse Aasan Tarika

  • अब आपको यहां पर 2 विकल्प मिलेगा जिसमें से Aadhaar Number ऑप्शन को Select करना है|
    और (i) नीचे आधार कार्ड में जो नाम लिखा हुआ है वही नाम यहां पर डालें (ii) आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें और (iii) Captcha डालें फिर Send OTP पर क्लिक करें-

Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale

  • यहां पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डाले और Submit पर क्लिक करें|

नोट- आपके आधार कार्ड में जो पंजीकृत मोबाइल नंबर हैं उस नंबर पे 12 नंबर का आधार कार्ड भेज दिया जाता है|

आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आपने नया आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है या आधार कार्ड में सुधार करवाए हैं और आप उसका स्थिति चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले Unique Identification Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर > Get Aadhaar > Check Aadhaar Status पर क्लिक करना है|
  • यहां पर आपको Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करना है
  • अब आपको यहां पर 28 नंबर का Enrolment ID > Captcha और Submit पर क्लिक करना है

नोट- इस प्रकार से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

निष्कर्ष 

दोस्तों इस आर्टिकल में आप सभी को बताया हु की आधार कार्ड का नंबर कैसे निकालते है की पूरी जानकारी, 

मुझे पूरी आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी आप सभी पाठ पाठकों या Readers से मेरा छोटा सा Request है इस जानकारी को अपने Family, रिश्तेदार, Friends को शेयर करें ताकि हमें इस फिल्ड मे जागरूकता मिल सके

मेरा हमेशा कोशिश रहता है कि मैं अपने पाठकों को हर तरह से हेल्प कर सकूं यदि आपको किसी प्रकार की Dout है तो आप हमें Comments करके जरूर बताए मुझे आपकी कमेंट पढ़ने मे और उसका Reply देने मे बहुत ख़ुशी होगी

इस पोस्ट के प्रति अपनी पसंद का अवार्ड उत्सुकता दिखाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Network जैसे Favebook, Google+, Twitter इत्यादि पर ज़रूर शेयर करें।

21 thoughts on “Aadhar Card का नंबर कैसे निकले – सबसे आसान तरीका”

  1. Ek aadhar number chahiye
    Name lalan kumar
    Father’s name barhamdhev shingh
    Village Dimahi
    Post office Manpaur
    Block parihar
    Disti Sitamarhi
    Bihar 843324
    Kindly confirm 🙏
    Aadhar number

    Reply
  2. Sar Mera Aadhar Card gum ho gaya hai Aadhar se mera phone number bhi link nahin hai kripya karke Mera Aadhar number mujhe bheja de

    Reply

Leave a Comment