डिलीट नंबर कैसे निकाले? Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?

Call Delete Kaise Nikale? Delete Contact Number Wapas Kaise Laye? कांटेक्ट लिस्ट से डिलीट हुए नंबर वापस कैसे लाएं? Keypad Mobile Se Delete Number Kaise Nikale? WhatsApp Delete Number Kaise Nikale? Delete Number Kaise? फोन से डिलीट हुआ नंबर कैसे निकाले?

Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?-दोस्तों यदि आप अपने फोन से डिलीट हुए नंबर को निकालना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है| क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को विस्तार से बताया हूं Delete Contact Number Wapas Kaise Laye? की पूरी जानकारी|

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है आप अपने मोबाइल को रिसेट करते हैं तो हमारे फोन का जो नंबर होता है वह डिलीट हो जाता है| कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमने अपना नंबर को डिलीट भी नहीं करते हैं ऑटोमेटिक किसी कारणवश डिलीट हो जाता है| बहुत बार ऐसा भी हुआ है कि गलती से हमने किसी ऐसे नंबर को डिलीट कर देते हैं जिसकी जरूरत हमें बाद में पड़ता है| तो यदि आप इस नंबर को डिलीट कर दिए हैं जिसकी जरूरत आपको हैं| तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है| इस आर्टिकल को देखने के बाद आप कितना पुराना डिलीट नंबर को निकाल सकते हैं|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दोस्तों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से डिलीट हुए नंबर को निकाल सके|

Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?

दोस्तों पिछली आर्टिकल पर बहुत सारे विजिटर का कमेंट आ रहा था Mobile Se Delete number kaise nikale?-तो यदि आपके भी फोन से गलती से कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गया है और आप उसको बैकअप लेना चाहते हैं| तो इस आर्टिकल में आप सभी को इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा|

  • How to Recover Delete Contact List-गलती से डिलीट हुए नंबर को वापस लाने के लिए बहुत ऐसे तरीके हैं लेकिन इनमें से सभी तरीके सही तरह से काम नहीं करता है|
  • एंड्राइड फोन यूजर के लिए एंड्राइड ऐप है जिसके मदद आप डिलीट हुए नंबर को वापस ला सकते हैं|
  • तथा अपने जीमेल आईडी के मदद से भी डिलीट हुए नंबर को वापस ला सकते हैते हैं|
  • चलिए आप सभी को बताते हैं जो सही तरीका हैं उसी के बारे में ताकि आप अपना डिलीट हुए नंबर को निकाल सके|

डिलीट किया हुआ नंबर कैसे निकाले

जानकारी के लिए आप सभी को बता दो गूगल हमें Contact Number को सेव करने की सुविधा देता है जिसको आप गूगल पर सेव करके आप कहीं से भी अपने सेव किए हुए नंबर को निकाल सकते हैं| यदि आपने गलती से उस नंबर को भी Delete कर दिया है तो उससे भी आप वापस ला सकते हैं|

#डिलीट हुए नंबर निकालने का 2 आसान तरीका

  • Android App की मदद से डिलीट नंबर को वापस लाना
  • जीमेल आईडी से डिलीट हुए नंबर को वापस लाना|

1.Android App की मदद से डिलीट नंबर को वापस लाना

यदि आपने अपनी ईमेल आईडी पर या गूगल अकाउंट फॉर कांटेक्ट लिस्ट को सेव करके रखे हैं तभी आप Google से अपना डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर को वापस ला सकते हैं| और यदि आप अपने नंबर को Gmail ID या Google और सेव नहीं किए हैं तो उसे Android App 1.Android App की मदद से डिलीट नंबर को वापस लाना होगा|

Google Pay Store पर बहुत सारे ऐसे ऐप है जिसकी मदद से आप अपने फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते हैं|

1.Wondershare DR. Fone Android App

एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस लाने के लिए या बहुत ही Popular App है| इसकी मदद से बहुत आसानी से डिलीट हुए डाटा को वापस ला सकते हैं| आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन Paid Version हैं| पहले इसका आप फ्री वाला ऐप को यूज करें यदि आपको अच्छा लगे तो इसका Paid Version ले इसको डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें|

2.JiohoSoft Phone Recovery App

किसी भी एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए नंबर को आसानी से Recovery के लिए बहुत ही यूजफुल एप है| इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते हैं| JiohoSoft Phone Recovery App को डाउनलोड करने के लिए यहां पर लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकता है|

3.EaseUS MobileSaver Android App

EaseUS MobileSaver Android App भी डिलीट हुए डाटा को वापस करने के लिए बहुत ही बेहतरीन ऐप है| इस ऐप की मदद से हम अपने डिलीट हुए नंबर को बहुत आसानी से वापस कर सकते हैं| आपको बता दें कि यह अप्लीकेशन Paid हैं| पहले आप इसका Free Version यूज कर सकते हैं| अच्छा लगे तो इसका Paid भोजन ले सकते हैं|

4.PhoneRescue Android App

दोस्तों यह एप्लीकेशन Paid Version तो हैं लेकिन आप इस ऐप की मदद से| अपने फोन में डिलीट हुए नंबर के साथ साथ SMS, Photo, Video इत्यादि को बहुत ही आसानी से Recover कर सकते हैं| पहले इसका Free Version ट्राई कर सकते हैं| अच्छा लगे तो इस ऐप को Buy कर सकते हैं|

2. जीमेल आईडी से डिलीट हुए नंबर को वापस लाना

फोन से हुए डिलीट नंबर को निकालने के लिए जीमेल आईडी या Google से बहुत ही आसानी से आप निकाल सकते हैं। जिसके लिए नीचे बताया गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

  • Delete Number Kaise Nikale– सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Crome मे अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाना है।
  • Google Crome मे अपनी ईमेल आईडी को लॉग इन करने के बाद यहां पर क्लिक करें।
  • जैसे आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके जीमेल आईडी मे जितने भी Contact Number show हो जाएगा। जैसे कि नीचे चित्र में देख सकते हैं-
Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?
  • अब आपको Settings कि लोगों पर क्लिक करना है जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?
  • इसके बाद Undo Changes पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप से पूछा जाएगा कितने time या Date का Contact Number Undo या Backup लेना चाहते हैं।
  • तो आप जितनी पुरानी डिलीट कांटेक्ट नंबर निकालना चाहते हैं यहां पर आपको Date सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद Undo पर क्लिक करना है। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?
  • इसके बाद आप जो Time सिलेक्ट किए होंगे उस टाइम या तिथि तक Undo हो जाएगा यानी कि आपके डिलीट हुई नंबर वापस आ जाएगी।

इस पोस्ट में बताया कि तरीकों को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन से डिलीट हुए नंबर को वापस ला सकते हैं।

ध्यान दें- अपनी नंबर को हमेशा save रखने के लिए यानी कि आप चाहते हैं कि आप अपने फोन को बदलते हैं फिर भी आपके नंबर वापस मिल सके या कांटेक्ट नंबर वापस मिल सके तो इसके लिए हमेशा जो नंबर आप अपने फोन में चेक करते हैं वहां पर Gmail I’d को सिलेक्ट करें। या ईमेल आईडी पर save करे ताकि आप आसानी से अपने नंबर को Online कभी भी निकाल सके।

WhatsApp Delete Number Kaise Nikale?

यदि आप अपने व्हाट्सएप पर ऐसे फ्रेंड का कांटेक्ट नंबर डिलीट कर दिया है या गलती से डिलीट हो गया है आप हमेशा Chat, Audio Call, Video Call फोटो या वीडियो सेंड करते थे| और आप उस नंबर को वापस करना चाहते हैं वापस लाना चाहते हैं| तो यह काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं|

  • व्हाट्सएप पर डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर को वापस करना तभी संभव है जब आप अपने फोन का बैकअप ले सकते हैं|
  • चाट बैकअप की मदद से अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते हैं|
  • यदि आप अपने Contact Number को वापस लाएंगे तो भी आपका WhatsApp Number भी बैकअप हो जाएगा|
  • यदि आप अपने Contact Number का बैकअप लेने में असमर्थ हैं| तो आप अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट नंबर को वापस नहीं ले सकते हैं|

निष्कर्ष

अपने फोन से डिलीट हुए नंबर को वापस कैसे लाएं? इसकी पूरी जानकारी आप सभी दर्शकों को बताया हूं| जिसको फूलों करके आप बहुत ही आसानी से आप भी अपने फोन से डिलीट हुई नंबर को वापस बहुत ही आसानी से कर सकते हैं| यदि आप सभी को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी तो तो हमारे मेहनत को सफल बनाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा|

इन्हें भी जाने-

क्विक लिंक

Contact List PageClick Here
Wondershare DR. Fone Android AppClick Here
JiohoSoft Phone Recovery AppClick Here
EaseUS MobileSaver Android AppClick Here
PhoneRescue Android AppClick Here
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here

क्या हम अपने फोन से डिलीट हुए नंबर को निकाल सकते हैं?

जी हां, इस आर्टिकल को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से इस आर्टिकल को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन से डिलीट हुए नंबर को निकाल सकते हैं|

Google Contact से हम कौन से नंबर को निकाल सकते हैं?

जिस नंबर को आपने Google Contact में save किया है| आप उसी नंबर को निकाल सकते हैं|

1 thought on “डिलीट नंबर कैसे निकाले? Delete Contact Number Wapas Kaise Laye?”

Comments are closed.