Licence Online Form: दोस्तों यदि आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दशकों को विस्तार से बताएंगे Licence Online Form की पूरी जानकारी।
जैसे कि फ्रेंड सब सब जानते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस आज कल की दुनिया में हम सभी के लिए कितना जरूरी है। यदि आपके पास में ड्राइवर लाइसेंस नहीं है तो भारत सरकार द्वारा टू व्हीलर या फोर व्हीलर बाइक चलाने की अनुमति नहीं होती हैं। यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के टू व्हीलर या फोर व्हीलर चलाते समय गलती से पकड़ा गया तो उसकी चालान बनाई जाती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से, Licence Online Form यानी कि driving licence online apply की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने वाले हैं। ताकि आप घर बैठे हैं खुद से भी ड्राइवर लाइसेंस बनवा सके।
इन्हें भी जाने-
- Free Pan Card Kaise Banaye | मुफ्त में पैन कार्ड कैसे बनाएं | How to Apply For Pan Card
- Aadhar Card Link With Mobile Number: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?-2 तरीके
Licence Online Form Overall
Table of Contents
Name of the Article | Licence Online Form |
Process Type | Online |
Name of Portal | Parivahan Sewa |
Circle | All India |
Name of Development | Ministry of Road Transport & Highways |
Official Website | Click Here |
Licence Online Form || driving licence कैसे बनाएं 2023
Driving licence online apply 2023 भारत सरकार द्वारा जारी किया गया नियम के अनुसार भारत के सभी नागरिक जो टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर वाहन का चालक है। उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस बनाना जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बायकल चलाने के दौरान पकड़े जाते हैं तो उन्हें चालान किया जाता है।
जैसे कि आपसे को पता होगा, Licence Online Form या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हम हैं ऑफिसों का चक्कर काटना पड़ता था जिसमें काफी समय नष्ट होता था। फिर भी सीधे-सीधे काम 1 दिन में नहीं हो पाता था इसी परेशानी को देखते हुए भारत सरकार ने parivahan seva पोर्टल को जारी किया गया है। अब आप घर बैठे भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए खुद से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को बताने वाले हैं।
इन्हें भी जानें-
- ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना 2022- E Shram Card Pension Yojana 2022 | मिलेगा 1000 हर महिना | आवेदन ऐसे करे Step by Step
- Bhuvan Aadhaar Seva Kendra – New Portal : अब घर बैठे मिलेगी यह सुविधाएं
Requirement for Licence Online Form
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक के पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक का उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
How to Apply for Driving licence Online
Licence Online Form यानी कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। परिवहन सेवा की अधिकारिक वेबसाइट कुछ ऐसा देखते हैं जैसे नीचे चित्र में दिखाए गए हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद Driving/Learner Licence पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है।
- इसको आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है।
- इसको आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां पर आप से मांगे जाएगी अपनी डिटेल।
- मांगे के स्टेटस डालने के बाद में Submit क्लिक करें।
- अब आपके सामने आवेदन फ्रेंड खुल जाएगा जिसमें मांगे की सभी जानकारी को सही सही भरे तथा आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें,
- इस प्रकार से आप लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- लर्निंग लाइसेंस बन जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाता है।
इन्हे भी जाने-
- PVC Aadhar Card Order – पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?-Step by step
- New Pan Card Form |PDF| न्यू पैन कार्ड फ्रॉम डाउनलोड कैसे करें |
निष्कर्ष-
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को विस्तार से बताया हूं licence online form यानी कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें कि पूरी जानकारी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें।
क्विक लिंक
official website | click here |
follow on Facebook | click here |
Follow on Instagram | Click here |
tags: driving licence apply online, driving licence apply kaise karen, how to apply for driving licence, driving licence apply online 2023, driving licence Kaise banvaen, learning licence kaise banaya, morning sms kaise banate hain,