PNB Atm Form Kaise Bhare? PNB का Atm Card का फॉर्म कैसे भरते हैं?- Step by Step

PNB Atm Form Kaise Bhare?– दोस्तों आज की आर्टिकल के माध्यम से हम सब जानेंगे पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरते हैं| यदि आप भी Punjab National Bank एटीएम कार्ड के लिए एटीएम कार्ड फ्रॉम भरना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए| क्योंकि इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे PNB Atm Form Kaise Bhare? Steb by Step प्रक्रिया|

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड आवेदन करने के लिए आपको PNB Atm Form Kaise Bhare? भरना होता है तथा इसे PNB यानी कि पंजाब नेशनल बैंक में जाकर जमा करना होता है| जिसकी पूरी जानकारी आप सभी प्रिय दर्शकों को इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से Atm Card के लिए आवेदन कर सकें|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से PNB Atm Form Kaise Bhare? के लिए फॉर्म भी डाउनलोड कर सके|

PNB Atm Form Kaise Bhare

इन्हें भी जाने-

PNB Atm Form Kaise Bhare? Overview

Name of the ArticlePNB Atm Form Kaise Bhare?
Bank NamePunjab National Bank
Type of Process Offline
RequirementName, Mobile no, Account no & Photo
Download FormClick Here
Type of UpdateLatest Update
Official WebsiteClick Here

PNB Atm Form Kaise Bhare? PNB का Atm Card का फॉर्म कैसे भरते हैं?

जैसे की हम सब जानते हैं पंजाब नेशनल बैंक यानी कि PNB एटीएम/डेबिट कार्ड हेतु आवेदन कराने के लिए हमें Debit/Atm Card फॉर्म भरकर हमे बैंक में जमा करना होता है| यदि आपको पता नहीं है PNB Atm Form Kaise Bhare? घबराइए नहीं| क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को पीएनबी का एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं| की पूरी जानकारी बताने वाला हूं|

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड घर पर मंगवाने के लिए PNB Atm Form Kaise Bhare? भरना पड़ता है| जिसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी भी होना चाहिए| जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, खाता संख्या, तथा पासपोर्ट साइज फोटो| की सभी जानकारी आप सभी दोस्तों को विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से PNB Ka Atm Form भर सके|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से PNB Atm Form Kaise Bhare? के लिए फॉर्म भी डाउनलोड कर सके|

Punjab National Bank Atm Form Kaise Bhare? के लिए कुछ जरूरी बातें

PNB Atm Form Kaise Bhare? के लिए नीचे बताए गए कुछ बातें को ध्यान से पढ़िए जो इस प्रकार है-

  • अकाउंट होल्डर का नाम बताना चाहिए|
  • PNB खाता नंबर आपके पास होना चाहिए|
  • एक मोबाइल नंबर चाहिए|
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए|
  • एटीएम फॉर्म भरने के बाद PNB होम ब्रांच में जमा करना होता है|
PNB Atm Form Kaise Bhare

इन्हें भी जाने-

PNB Ka Atm Form Kaise Bhare? | PNB का Debit Card फॉर्म कैसे भरते है?- प्रक्रिया

PNB Atm Form Kaise Bhare?– के लिए नीचे बताया गया प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले PNB Debit/Atm Form को ले| या इस फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है| जिसके लिए यहां पर क्लिक करें| Atm Form डाउनलोड होने के बाद ऐसे दिखता है जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है-
PNB Atm Form Kaise Bhare
  • फॉर्म के उपर Account Holder का पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं|
  • Bo– में अपना ब्रांच का पता भरे| (Only Village Name)
  • Date– बैंक में फॉर्म जमा करने की तिथि भरे|
  • Request for Issues of Atm/Debit Card– आप जिस प्रकार का कार्ड मंगाना चाहते हैं उसे ठीक करें| जैसे- Classic/Platinum etc.
  • 1 (a) Name of Account Holder– जिनके नाम से खाता है उनका नाम लिखे|
  • 1 (b) – यदि आपका Joint अकाउंट है तो दूसरा नाम भी यहां पर भरे| अन्यथा इसे छोड़ दे|
  • 2 (a)- इसमें भी Account Holder का नाम Capital/बड़े अक्षर में भरें |
  • 2 (b)-यदि Joint खाता है तो यहां पर दूसरा नाम लिखिए|
  • 3. Type of Card(I) Personalized को चुने|
  • 4 (a)- मोबाइल नंबर लिखें|
  • 4 (b)- यहां पर अपना ईमेल आईडी लिखें|
  • 5. Details of Main and Linked Accounts– अपना Account Type सिलेक्ट करें तथा 14 -Digit का अकाउंट नंबर लिखिए|
  • 6. Signature of 1st Account Holder– यहां पर अपना सिग्नेचर करें| चित्र में दिखाया गया है-
PNB Atm Form Kaise Bhare

Note- इस प्रकार से आप PNB Atm Form Kaise Bhare? यानी कि पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड फॉर्म भर सकते हैं| फॉर्म भरने के बाद इस फॉर्म को अपने ब्रांच में जाकर जमा करें| ब्रांच द्वारा आवेदन हो जाने के बाद लगभग 2 हफ्तों के अंदर आपके Debit Card पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है|

इन्हें भी जाने-

PNB ATM Form Download Kaise Kare? Punjab National Bank Ka atm form Kaise Bhare

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप सभी प्रिय दोस्तों को मै सबसे आसान तरीका बता रहा हूं| PNB Debit/Atm Form डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें|

जैसे आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिएगा तो पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड का फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा| इसके बाद किसी भी आप CSC पर जाकर इससे आप प्रिंट आउट करा सकते हैं|

निष्कर्ष-

दोस्तों इस पोस्ट में हम आप सभी को बताया कि PNB Atm Form Kaise Bhare? की पूरी जानकारी Step by Step|

मुझे पूरी आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी आप सभी पाठ पाठकों या Readers से मेरा छोटा सा Request है इस जानकारी को अपने family, रिश्तेदार, Friends को शेयर करें ताकि हमें इस फील्ड में जागरूकता मिल सके

मेरा हमेशा कोशिश रहता है की मैं अपने पाठकों को हर तरह से हेल्प कर सकूं यदि आपको किसी प्रकार की Dout है तो आप हमें Comments करके जरूर बताएं मुझे आपकी कमेंट पढ़ने में और उसका Reply देने में बहुत खुशी होगी
इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नसा और उत्सुकता दिखाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Network जैसे कि Facebook, Google+, twitter इत्यादि पर जरूर शेयर करें.

क्विक लिंक

Official WebsiteClick Here
Download FormClick Here
Related ContentClick Here
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here

FAQ’s- PNB Atm Form Kaise Bhare?

PNB एटीएम फॉर्म डाउनलोड कहां से करें?

पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें|

क्या इस फ्रॉम के साथ में कोई और भी डॉक्यूमेंट लगाना है?

जी नहीं, इस फॉर्म को भरने के बाद इसे अपने होम ब्रांच में जमा करे| आवेदन हो जाने के बाद एटीएम कार्ड 14 दिनों के अंदर आपके घर पर भेज दिया जाता है|

आवेदन हो जाने के बाद एटीएम कार्ड कितने दिनों में आता है?

एटीएम कार्ड हेतु आवेदन हो जाने के बाद डेबिट कार्ड लगभग 14 दिनों के अंदर India Post Office द्वारा आपके Address पर भेज दिया जाता है|

PNB Atm चालू कैसे करें?

पंजाब नेशनल बैंक का Atm Card को चालू करने के लिए यहां पर क्लिक करें|

Leave a Comment