UAN Ka Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं | आसान तरीका

UAN Ka Password Kaise Banaye? : दोस्तों यदि आप भी पीएफ (PF) का यानी की UAN ( Universal Account Number) का पासवर्ड बनाना या फॉरगेट करना चाहते हैं इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि इसी के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को विस्तार से बताई गई है।

यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका पीएफ कटता है आपको एक स्लिप दे जाता होगा जिस UAN ( Universal Account Number) लिखा होता है। अपने पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको पासवर्ड सेट करना होता है। तो अभी तक आपने पासवर्ड नहीं बनाया है यह पासवर्ड भूल गए हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आप सभी को UAN Ka Password Kaise Banaye? की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बतायी गई है।

UAN Ka Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं
UAN Ka Password Kaise Banaye

Read Also – Ration Card Download Kaise Kare अपना राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे|

UAN Ka Password Kaise Banaye? Overview

Name of the Department EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION, INDIA
Name of the Article UAN Ka Password Kaise Banaye?
Requirement UAN No, Aadhar No, Date of Birth & Reg. Mobile No
Post Date 04 September 2022
Official Website Click Here

UAN Ka Password Kaise Banaye? Latest Update

जैसे कि आप सभी को पता होगा PF या UAN (Universal Account Number) का पासवर्ड सेट या फॉरगेट करने का जो प्रक्रिया था वह बदल चुका है । जिस कारण से बहुत सारे लोगों को पीएफ या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का पासवर्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है तो अब परेशान मत होइए । इसी के बारे में आप सभी को इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है कैसे आप UAN Ka Password Kaise Banaye?

Read Also- How to set UPI Pin without ATM CARD बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे|

UAN Ka Password Kaise Banaye? Requirement

पीएफ (PF) यानी कि UAN यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का पासवर्ड सेट या फॉरगेट करने के लिए आपको 4 चीज जरूरत पड़ेगी जो निचे बताई गई है-

  • UAN No (Universal Account Number)
  • Aadhar Number
  • Date of Birth
  • Reg. Mobile Number

नोट- यदि आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN पता नहीं है तो आप जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी के HR से पूछ सकते हैं| या निचे एक विडियो का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें|

UAN Ka Password Kaise Banaye? Process

PF या UAN (Universal Account Number) का पासवर्ड बनाने या फॉरगेट करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-

#Step1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

#Step 2. होमपेज पर Login Dashboard के नीचे Forgot Password पर क्लिक करना है, जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-

UAN Ka Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं

#Step 3. यहां पर आपको अपना UAN Number और नीचे Captcha दर्ज है फिर Submit पर क्लिक करना है|

#Step 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे Name, Date of Birth, Gender को Select करे और Verify पर क्लिक करें|

UAN Ka Password Kaise Banaye

#Step 5. यहां पर आपकी पूरी डिटेल देखी जाएगी आपको नीचे आना Validate Against के अंतर्गत जिसमे आपको Captcha, Aadhar Number दर्ज करें नीचे Term and Conditions को टिक करे और Verify पर क्लिक करें जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-

UAN Ka Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं

#Step 6. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको नीचे आना है यहाँ पर आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करे और Term and Contions को टिक करे फिर Get OTP पर क्लिक करें|

#Step 7. यहाँ पर Captch और आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें फिर Verify पर क्लिक करें|

#Step 8. अब आपके सामने नया पासवर्ड सेट करने का पेज खुलेगा वह पासवर्ड बनाना चाहते हैं वो New Password मे और Confirm Password मे दर्ज करें फिर Submit पर क्लिक करे, जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है-

UAN Ka Password Kaise Banaye

नोट- Password Changed Sucessfully का पेज खुलेगा और आपका PF या UAN का पासवर्ड Set या Forgot हो जाएगा|

Read Also- Voter Id and Aadhar Card Linking Process वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए यहाँ क्लिक करे|

सारांश_

इस आर्टिकल में आप सभी प्रिये दर्शको को बताया हु UAN Ka Password Kaise Banaye? की पूरी प्रक्रिया विस्तार से | हाल ही में EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION, INDIA के अधिकारिक वेबसाइट में नया अपडेट आया है | PF/ UAN का पासवर्ड चेक करने को लेकर, जिसकी पूरी जानकारी बताई गई है |

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आयी होगी, यदि आप सभी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को लाइक, शेयर जरुर करे|

क्विक लिंक

Official Website Click Here
Direce_UAN Ka Password Kaise Banaye? Click Here
Latest Upate Click Here

PF- UAN का अधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है?

PF- UAN का पासवर्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज कौन -कौन सी है?

UAN no, Aadhar no, Date of Birth & Mobile no.

1 thought on “UAN Ka Password Kaise Banaye | पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं | आसान तरीका”

Leave a Comment