Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye : आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाएं

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye :  यदि आप ATM Card के वजह से UPI Pin नहीं बना पा रहे थे तो अब आप आधार कार्ड से भी अपना UPI Pin बना सकते है और UPI Pin बदल भी सकते है कैसे तो आइये जानते है|

अब आप Google Pay, Phonepe, Paytm, BHIM जैसे UPI App चला सकते हैं UPI Pin को सेट कर सकते हैं बिना Atm Card के तथा अपने ATM Card पर लगने वाले वार्षिक शुल्क बचा सकते हैं

अतः Bina Atm card Ke Upi Pin Kaise Banaye? की पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए|

Bina Atm card Ke Upi Pin Kaise Banaye?

Bina Atm card Ke Upi Pin Kaise Banaye?- Highlight

   Article Name    Bina Atm card Ke Upi Pin Kaise Banaye?
   Article Type    UPI Pin Set/Forgot with Aadhar
   Launched    15 March 2022 by NPCI
   Proccess    Payment Methord>UPI Pin-Set
   Need    Aadhar No& Reg. Mobile No
   UPI Apps    Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim, etc…

 

अब आप भी कीजिए Online Transaction – Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye?

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि UPI Pin बनाने के लिए Atm Card की जरूरत होती है तथा हमें उस ATM Card का वार्षिक शुल्क भी देना पड़ता है तो इस पोस्ट में आप सभी ग्राहकों को विस्तार से बताएंगे Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye? इसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए|

 

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye? के लिए कुछ बातें ध्यान दें

  • बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • बैंक खाता और आधार कार्ड में एकही मोबाइल नंबर पंजीकृत होना चाहिए
  • जो बैंक और आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर है उसी नंबर पर UPI App में अकाउंट बना होना चाहिए
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग और इन्कोमिंग सर्विस चालू होना चाहिए

 

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye? जाने

यदि आप Google Pay, Phonepe, Paytm और Bhim जैसे Apps में बिना ATM Card के अपना UPI Pin सेट करना चाहते है तो पूरी प्रक्रिया फॉलो कीजिये –

  • Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye? के लिए सबसे पहले आपको अपना UPI App ओपन करना है,
  • इसके बाद आपको होम पेज पर जाना है,
  • होम पेज पर Link Account ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद मांगी गई अपने खाते की जानकारी दर्ज करें
  • अब आपको बिना ATM Card के UPI Pin सेट करने के लिए Aadhar OTP के Option पर क्लिक करना है
  • Aadhar OTP Verification हो जाने के बाद अपना UPI Pin को सेट करना है,

अतः इस प्रकार से आपका UPI Pin सेट हो जाएगा बिना ATM Card के और आप Google Pay, Phonepe, Paytm और Bim जैसी App उपयोग कर सकते है|

Bina AtTM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

निष्कर्ष
NPCI के द्वारा UPI Pin सेट या बदलने को लेकर नया नियम को जारी कर दिया है जिस नियम के तहत अब अपना आधार कार्ड से भी अपना UPI Pin सेट कर सकते हैं या पिन बदल भी सकते हैं।

 

इन्हें भी जाने –

प्रधनमंत्री किसान योजना की eKYC  कैसे करे_ 

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन कैसे करे_

प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू लिस्ट कैसे देखे_

Conclusion

अतः इस आर्टिकल में हम लोग जाने की बिना एटीएम कार्ड के आधार कार्ड से UPI Pin सेट करने की प्रक्रिया
मुझे पूरी आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी आप सभी पाठ पाठकों या Readers से मेरा छोटा सा Request है इस जानकारी को अपने Family, रिश्तेदार, Friends को शेयर करें ताकि हमें इस फिल्ड मे जागरूकता मिल सके

मेरा हमेशा कोशिश रहता है कि मैं अपने पाठकों को हर तरह से हेल्प कर सकूं यदि आपको किसी प्रकार की Dout है तो आप हमें Comments करके जरूर बताए मुझे आपकी कमेंट पढ़ने मे और उसका Reply देने मे बहुत ख़ुशी होगी
इस पोस्ट के प्रति अपनी पसंद का अवार्ड उत्सुकता दिखाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Network जैसे Favebook, Google+, Twitter इत्यादि पर ज़रूर शेयर करें।

 

FAQ’s

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye?

UPI ऐप ओपन करें > Payment Method> UPI PIN के सामने > Set या Forgot पे Click करें और मांगी गई details दर्ज करें >OTP Verification करें> ATM Pin दर्ज करें>UPI Pin Set करें।

 

क्या बिना UPI Pin के Google Pay  चला सकते है?

हॉ लेकीन Google Pay से सिर्फ UPI Trasaction नहीं कर सकते है UPI को छोडकर किसी और Method से भी Transaction कर सकते है।

4 thoughts on “Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye : आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाएं”

Leave a Comment